लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम के नाम पर 6 लाख रुपये की ठगी

punjabkesari.in Saturday, Jul 17, 2021 - 05:16 PM (IST)

पुलिस ने मामला दर्ज शुरू की जांच

गुडग़ांव,  (ब्यूरो): साइबर सिटी में कभी बीमा कंपनी के एजेंट बनकर तो कभी लाइफ बीमा करने के नाम पर ठगी करने वाली गैंग एक्टिव है। सेक्टर-29 थाना क्षेत्र में ठगों ने कंपनी कर्मचारी बनकर लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम के नाम पर 6 लाख रुपये कंपनी का कर्मचारी बताकर अपने निजी खातों में ट्रांसफर करवाने का मामले सामने आया है। 2-2 लाख रुपये की तीन ट्रांजेक्शन में यह राशि ट्रांसफर की गई, लेकिन बाद में पता चला कि आरोपियों ने कंपनी का बताकर अपने खातों में यह राशि ट्रांसफर करा ली। डीएलएफ सेक्टर-29 थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-28 निवासी रमेश रजदान ने बताया कि दिसंबर 2020 में उनके मोबाइल पर दो युवकों से बात हुई थी। उन्होंने खुद को इंश्योरेंस कंपनी का कर्मचारी बताया था। फिर एचडीएफसी लाइफ पॉलिसी प्रीमियत के तौर पर 1 लाख 99 हजार, 1 लाख 99 हजार और 2 लाख रुपये की ऑनलाइन पेमेंट के लिए कहा। इसके लिए आरोपियों मनीष जैन व राजीव ने उन्हे प्लान व प्रीमियम के बारे में बताया था। फिर पहली आरटीजीएस एचडीएफ लाइफ के दिल्ली यमुना विहार केनरा बैंक खाते में, दूसरी भी इसी खाते में और तीसरी आरटीजीएस दिल्ली खजूरी खास एक्सिस बैंक खाते में कराई गई। पीडि़त का कहना है कि आरटीजीएस उन्होंने अपने बैंक से कराई थी। इसके लिए चेक व आरटीजीएस फॉर्म में एचडीएफसी लाइफ को पेमेंट करना भरा था। लेकिन बाद में पता चला कि ये तो आरोपियों के खातों में ट्रांसफर हुई है। पीडि़त ने शक जताया है कि आरोपियों ने चेक व आरटीजीएस फॉर्म में कुछ फर्जीवाड़ा किया है। डीएलएफ सेक्टर-29 थाना के एसआई रोहतास ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

दंबगों ने बिल्डर कंपनी का काम रूकवा दी जान से मारने की धमकी

गुडग़ांव, भोंडसी थाना क्षेत्र के धुनेला गांव में बिल्डर कंपनी की निर्माणाधीन साइट पर जाकर कुछ दबंगों ने वहां तैनात सिक्योरिटी गार्डों के साथ मारपीट कर वहां काम रुकवा दिया। फिर साइट ऑफिस पर जाकर तोड़-फोड़ भी की गई। आरोपियों ने धमकी दी कि यहां काम किया तो वह उन्हें जान से मार देंगे। शिकायत पर भोंडसी थाना पुसिल ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में सेंट कोलम्बस इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के रिटायर्ड सूबेदार मेजर फौजी सतबीर खटाना ने बताया कि अजीत सिंह, मंजीत, कपिल भारद्वाज व उनके करीब 20 अन्य अज्ञात साथियों पर लगाया गया है। उनका कहना है कि यह कंपनी गांव धुनेला में करीब 20 एकड़ जमीन पर सेंट्रल पार्क फ्लावर वैली सोसायटी का निर्माण कर रही है। आरोप है कि बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे साइट पर आरोपी चार कारों में सवार होकर आए। गेट पर सिक्योरिटी गार्ड ने रोका तो उसे पकड़ गाली-गलौच व मारपीट की गई। अन्य गार्ड वहां आए और गेट पर मौजूद गार्ड को बचाया। आरोपियों ने मेन रोड से एंट्री को ब्लॉक कर दिया, जिससे न तो कोई अंदर आ सका और न ही बाहर जा सका। आरोप है कि साइट पर करीब 250 मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन आरोपियों ने उन्हें काम करने से रोक दिया। साथ ही साइट ऑफिस में जबरन घुसकर वहां मौजूद दस्तावेजों को नष्ट कर दिया। डर के चलते वहां मौजूद स्टॉफ को जान बचाकर भागना पड़ा। अजीत सिंह व कपिल भारद्वाज 8 जुलाई की दोपहर भी यहां आए थे। उस समय भी स्टॉफ को धमकाया गया था। अजीत सिंह सेक्टर-55 का रहने वाला बताया गया है। अब मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static