हरियाणा में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फ्रॉड, ऐसे पकड़ा गया ठग...किसान भाई बरतें सावधानी

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 12:27 PM (IST)

फतेहाबाद: हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की फसल बिक्री के लिए जारी किए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल का प्रयोग अब ठग अपने लिए कर रहे हैं। इस पोर्टल पर फर्जी तौर पर जमीन दिखाकर फसल और बाद में दूसरे प्रदेश से धान लाकर उसे बेचने का खेल चल रहा है। इस मामले का खुलासा पुलिस ने किया है और ऐसे एक आरोपी को काबू किया है, जो इस काम में जुटा हुआ था। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कृषि विभाग के कर्मचारी और आढ़ती भी शामिल हैं।


जांच के अनुसार, आरोपियों ने आढ़तियों और कुछ विभागीय कर्मचारियों से मिलीभगत कर धान की फसल का फर्जी पंजीकरण करवाकर सरकारी एजेंसियों के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री दर्शाई, जिससे सरकार को कई लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ। इकोनॉमिक सेल फतेहाबाद ने आरोपी से बरामद रकम को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि फर्जी तौर पर मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जमीन दर्शा दी जाती थी और बाद में यूपी व बिहार से धान मंगवाकर इसकी बिक्री दर्शा दी जाती थी। इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और जो लोग इसमें शामिल हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static