Free Books For Haryana Students: हरियाणा में इन बच्चों को मिलेंगी फ्री किताबें, छात्रों को नहीं करना होगा इंतजार

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 12:15 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। इस साल सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत पूरे प्रदेश में बच्चों को पुस्तकें उपलब्ध करवाने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

बता दें कि सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए पुस्तकों की प्रिंटिंग शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, मार्च के दूसरे हफ्ते में ही सभी स्कूलों में इसकी सप्लाई भी कर दी जाएगी, जिससे बच्चों को ज्यादा दिनों तक इंतजार न करना पड़े।

बता दें कि सरकार की सर्व शिक्षा अभियान योजना के तहत कक्षा 1 से 8वीं तक पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए फ्री में किताबें उपलब्ध करवाई जाती हैं। इस साल भी किताबों की आपूर्ति करने के लिए यह प्रक्रिया तेजी से चल रही है। विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि इस साल मार्च के दूसरे हफ्ते तक किताबों की डिलीवरी सभी स्कूलों में करवा दी जाएगी।

 

इसको लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक की ओर से सभी जिलों के डीसीपी और डीईओ को पत्र लिखा गया है। इसमें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 1 से 8वीं तक की पाठ्य पुस्तकों और कार्यपुस्तिकाओं की प्रिंटिंग का काम जारी है।

इस साल मार्च के दूसरे हफ्ते में सभी स्कूलों में पुस्तकों की आपूर्ति कर दी जाएगी। इसके अलावा विभाग की ओर से पत्र में निर्देश दिया गया कि अपने जिले के अधीन सरकारी स्कूलों प्रधानाचार्य को एक अधिकारी की नियुक्ति करने के निर्देश दें। ताकि पुस्तकों की डिलीवरी के समय पर स्कूल में कोई व्यक्ति मौजूद होना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static