ITI के छात्रों के फ्री में पासपोर्ट बना रही हरियाणा सरकार, आवेदन करने के लिए यह होगी शर्त
punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2022 - 03:08 PM (IST)
अंबाला(अमन): हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी आईटीआई में सभी छात्रों को फ्री में पासपोर्ट बनाकर दिए जाएंगे। सरकार के इस कदम से आईटीआई के विद्यार्थियों को विदेश में भी रोजगार मिल सकेंगे। अंबाला आईटीआई के छात्रों ने भी प्रदेश सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। बता दें कि इस बार आईटीआई में 1112 सीटों के लिए 9100 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।
दरअसल हरियाणा सरकार लगातार शिक्षा में सुधार के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में आईटीआई के बच्चों को फ्री में पासपोर्ट बनाकर दिए जाएंगे, ताकि आईटीआई के विद्यार्थियों को विदेश में जाकर रोजगार मिलने की स्थिति में पासपोर्ट बनवाने के लिए परेशान ना होना पड़े। इस सुविधा के बाद बच्चों को पासपोर्ट बनवाने के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। अंबाला आईटीआई के प्रिंसिपल भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चों को देश विदेश में नौकरी करने के लिए भटकना ना पड़े, इसलिए हरियाणा सरकार द्वारा आईटीआई के बच्चों को फ्री में पासपोर्ट बनाकर दिए जा रहे है। पासपोर्ट बनवाने की 1500 रुपए फीस सरकार द्वारा भरी जाएगी। उन्होंने बताया कि पासपोर्ट बनवाने के लिए बच्चों की अटेंडेंस 80 प्रतिशत होनी चाहिए और परीक्षा शुरू होने से 3 महीने पहले पासपोर्ट अप्लाई किया होना चाहिए।
बता दें कि आईटीआई की कुल 1112 सीटों के लिए इस बार 9100 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। वहीं महिला विद्यार्थियों के लिए आरक्षित 500 सीटों पर 710 बच्चियों द्वारा आवेदन किया गया है। 21 अगस्त को आईटीआई में रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)