हरियाणा में आम नागरिकों के लिए भी खुलेंगी ITI, जानें सरकार का नया प्लान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 06:04 PM (IST)

डेस्क : प्रदेश सरकार ने तकनीकी कौशल को बढ़ावा देने और स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब राज्य की करीब 190 सरकारी ITI की लाइब्रेरी और वर्कशॉप आम नागरिकों के लिए भी उपलब्ध होंगी। इसका उद्देश्य तकनीकी संसाधनों को जनता तक पहुंचाना और युवाओं को कम लागत में कौशल विकास व व्यवसाय शुरू करने का अवसर देना है।

ITI प्राचार्य राजपाल सिंधू के अनुसार, इच्छुक लोग वर्कशॉप में उपलब्ध मशीनों, टूल्स और अन्य तकनीकी उपकरणों का विशेषज्ञों की निगरानी में उपयोग कर सकेंगे। साथ ही उन्हें सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

उपयोग करने के लिए इच्छुक व्यक्ति को ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करानी होगी, जिसके लिए 300 रुपये प्रति घंटे का शुल्क तय किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इससे भीड़ नियंत्रण में रहेगी और उपकरणों के सुरक्षित उपयोग की गारंटी होगी।

वर्कशॉप के साथ-साथ ITI की लाइब्रेरी भी जनता के लिए खोली जाएंगी। लाइब्रेरी में एक समय में 20 लोग बैठ सकेंगे। इसके लिए 100 रुपये से 500 रुपये प्रतिमाह तक का शुल्क रखा गया है। 100 रुपये में केवल अध्ययन के लिए सीट उपलब्ध होगी, जबकि 500 रुपये वाले पैकेज में पुस्तकें और डिजिटल संसाधन भी मिलेंगे। इससे छात्रों को दूर-दराज के शहरों में महंगी लाइब्रेरियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

सरकारी पोर्टल 5 दिसंबर से आम जनता के लिए लाइव होगा। सरकार का मानना है कि इस पहल से तकनीकी कौशल बढ़ेगा, स्टार्टअप को शुरुआती संसाधन मिलेंगे और कम लागत पर छोटे उद्यमों की शुरुआत आसान होगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static