हरियाणा से अयोध्या की फ्री यात्रा, राम मंदिर के दर्शन का लाभ लेने के लिए करना होगा ये काम
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 02:53 PM (IST)

हिसार: हरियाणा में रहने वाले 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग फ्री में हवाई यात्रा के जरिए अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने जा सकेंगे। इसके लिए अग्रसेन भवन ट्रस्ट ने एक नई योजना शुरू की है, जिसके तहत हर हफ्ते 5 वरिष्ठ नागरिकों को भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या के दर्शन के लिए भेजा जाएगा।
बता दें कि ट्रस्ट की ओर से हर साल 300 बुजुर्गों को फ्री में अयोध्या भेजने का लक्ष्य रखा गया है। महाराजा अग्रसेन भवन ट्रस्ट ने बुजुर्गों की श्रद्धा और सम्मान को ध्यान में रखते हुए इसकी योजना की शुरुआत की है। इस योजना की शुरुआत अगले महीने 9 मई से हो जाएगी।
ट्रस्ट की ओर से तीर्थ यात्रा के लिए अयोध्या जाने वाले बुजुर्ग यात्रियों का पहला ग्रुप 9 मई को हिसार एयरपोर्ट से रवाना होगा। इसको लेकर ट्रस्ट के प्रधान अंजनी कुमार खारियावाला ने बताया कि बुजुर्ग यात्रियों के टिकट उनके मोबाइल पर भेजी जा रहे हैं। योजना के तहत चुने गए बुजुर्गों को यात्रा के दिन सुबह 8:30 बजे अग्रसेन भवन ट्रस्ट के ऑफिस पर पहुंचना होगा, जिसके बाद उन्हें गाड़ी से हिसार एयरपोर्ट ले जाया जाएगा। यहां से उन्हें महाराजा अग्रसेन का झंडा देकर भेजा जाएगा। बता दें कि बुजुर्गों के अयोध्या जाने और वापसी आने की टिकट फ्री रहेगा।
हिसार के महाराजा अग्रसेन भवन ट्रस्ट की ओर से शुरू की गई इस योजना का लाभ लेने के लिए अब तक 125 से ज्यादा बुजुर्गों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। बता दें कि इस योजना में किसी भी तरह की जाति या समुदाय को लेकर भेदभाव नहीं किया जाएगा। यह योजना उन बुजुर्गों के लिए है, जो आर्थिक और स्वास्थ्य कमजोरी के चलते तीर्थ यात्रा नहीं कर पा रहे हैं।
इस नंबर पर करें सम्पर्क
ट्रस्ट की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए हिसार एयरपोर्ट पर जगह की भी मांग की गई है। अगर कोई बुजुर्ग इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो वह हिसार के महाराजा अग्रसेन भवन में जाकर या फिर 9053055502 नंबर पर संपर्क करके अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। बता दें कि इस योजना में पहले आओ, पहले पाओ के तहत लाभ दिया जाएगा।