फेसबुक पर दोस्ती करना युवती को पड़ा भारी, फ्रेंड ने ठगे डेढ़ लाख रुपए
punjabkesari.in Thursday, Jan 05, 2023 - 05:51 PM (IST)

कैथल: आज के समय में युवाओं को हर सुविधा सोशल मीडिया पर ही पाना चाहते है। इसी का फायदा साइबर ठग उठा रहे है। ऐसा ही एक मामला शहर से निकलकर सामने आया है,जहां एक युवती से फेसबुक फ्रेंड ने डेढ़ लाख की ठगी की है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि कलायत थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर की पूनम शर्मा की 10 महीने पहले श्यामसुंदर नाम के लड़के से दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे यह दोस्ती आगे बढ़ती गई। इस दौरान युवती से श्यामसुंदर ने किस्त भरने के नाम पर 6000 हजार रुपए की मांग की। जिसके बाद युवती ने पैसे पे कर दिए। फिर उसके बाद युवक काल आया कि उसे 35 सौ रुपए की और जरुरत है। कुछ दिन बाद युवक ने नौकरी देने के बहने और भी कई तरीके से डेढ़ लाख रुपए ले लिया। पुलिस अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)