हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: डिलीवरी ब्वॉय से लेकर इन सबको मिलेगी सामाजिक सुरक्षा

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 09:54 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के लाखों गिग वर्करों (Gig Workers) के लिए राहत भरी खबर है। राज्य सरकार ने डिलीवरी ब्वॉय से लेकर ऐप-आधारित टैक्सी-ऑटो ड्राइवर, घरेलू सेवा प्रदाता, हेल्थकेयर असिस्टेंट और ऑनलाइन फ्रीलांसर तक सभी को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने का फैसला किया है।

इसके लिए एक विशेष ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है, जिस पर गिग वर्करों का पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण के बाद उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं और सामाजिक सुरक्षा लाभों से जोड़ा जाएगा। पोर्टल का शुभारंभ जल्द ही किया जाएगा।

राज्य में गिग वर्करों की अनुमानित संख्या 3 से 4 लाख है, जो अब तक असंगठित क्षेत्र में आते थे। नई पहल के तहत इन कामगारों को वित्तीय स्थिरता, स्वास्थ्य बीमा, हादसा बीमा, भविष्य निधि और पेंशन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही उन्हें कौशल विकास कार्यक्रमों से भी जोड़ा जाएगा, जिससे उनकी रोजगार क्षमता बढ़ेगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static