308 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा घुमावदार इंटरचेंज रोड, CM सैनी की बैठक में मिली मंजूरी
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 09:34 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में बुधवार को चंडीगढ़ सचिवालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक में माजरा स्थित एम्स रेवाड़ी से संबंधित कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और विधायक डॉ. कृष्ण कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में एम्स को नेशनल हाईवे से जोड़ने के लिए 308 करोड़ रुपये की लागत से फुल ट्रंपेट इंटरचेंज बनाने की योजना को मंजूरी दी गई। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि बरसात के दौरान अंडरपासों में जलभराव के कारण मरीजों को कठिनाई होती है, इसलिए यह इंटरचेंज अत्यंत आवश्यक है। एम्स निदेशक डॉ. डीएन शर्मा ने बताया कि यह प्रावधान हरियाणा सरकार और एम्स के बीच हुए प्रारंभिक समझौते में शामिल था।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल ने बताया कि एम्स में बिजली और पेयजल की सुविधा के लिए 22 करोड़ रुपये की मंजूरी दी जाएगी। इसके तहत 11 केवी का अलग बिजली फीडर और नहरी पानी की आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी।
मुख्यमंत्री सैनी ने मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को निर्देश दिया कि मंजूरी की प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी की जाए। विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रयासों से एम्स रेवाड़ी की ओपीडी जल्द शुरू होगी, जिससे पूरे दक्षिण हरियाणा के लाखों लोगों को राहत मिलेगी।
जानें क्या होता है फुल ट्रम्पेट इंटरचेंज
फुल ट्रम्पेट इंटरचेंज" (Full Trumpet Interchange), जिसे आमतौर पर ट्रम्पेट इंटरचेंज ही कहा जाता है, एक प्रकार का T-जंक्शन होता है जहाँ एक मुख्य राजमार्ग दूसरे राजमार्ग या प्रमुख सड़क पर समाप्त होता है या उससे जुड़ता है। इसका डिज़ाइन एक संगीत वाद्ययंत्र 'तुरही' (trumpet) जैसा दिखता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)