करोड़ों का भुगतान रुकने पर आढ़तियों में रोष
punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2019 - 01:19 PM (IST)

गुहला/चीका: यूं तो चीका अनाज मंडी एशिया की प्रमुख अनाज मंडियों में आती है लेकिन पिछले 3 माह से आढ़त व मजदूरी का करोड़ों रुपए का भुगतान सरकार द्वारा आज तक नहीं किया गया। आढ़ती राजकुमार जाखौली, राजेश कुमार, प्रवीण कुमार, ईश्वर चंद, सोहन लाल, माले राम, जीवन सिंगला, खजांची लाल, राजू गोरा, शीसन चाबा, राजू सिंगला, हरीश कुमार, रतन लाल आदि ने बताया कि धान का सीजन बीते तीन माह से भी अधिक का समय हो गया लेकिन आढ़तियों का करोड़ों रुपए का आढ़त व मजदूरी का भुगतान आज तक नहीं किया गया।
आश्चर्य की बात तो यह है कि चीका अनाज मंडी ने हरियाणा सरकार की तीन एजैंसियों ने धान खरीद का कार्य किया था, जिसमें हैफेड, वेयर हाऊस व डी.एफ.एस.सी.। सरकार की 2 एजैंसी हैफेड व वेयर हाऊस ने आढ़तियों की करोड़ों रुपए की रुकी आढ़त व मजदूरी का भुगतान कई दिन पहले कर दिया लेकिन खाद्य एवं आपूॢत विभाग उक्त भुगतान को करने में काफी पीछे है जिस कारण तमाम व्यापारियों में खाद्य एवं आपूॢत के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। वहीं आगामी गेहूं व धान के सीजन के दौरान खाद्य एवं आपूॢत विभाग का बॉयकाट कर सकते है, क्योंकि जब भी भुगतान करने की बात आती है तो खाद्य एवं आपूॢत विभाग हमेशा अन्य एजैंसियों की अपेक्षा काफी पीछे रहता है जिससे आढ़तियों का आॢथक नुक्सान होता है।
आढ़तियों ने कहा कि रुके भुगतान को लेकर आढ़तियों का एक शिष्टमंडल हरियाणा सरकार के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को भी मिलेगा ओर यदि फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो न्याय के लिए अदालत में भी जाना पड़ा तो जरूर जाएंगे।