Ganaur Crime: हिस्ट्रीशीटर की तेजधार हथियारों से गोदकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी, जमानत पर आया था बाहर

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 11:33 AM (IST)

गन्नौर (कपिल शर्मा) : गन्नौर के गांव राजपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव में एक प्लॉट के विवाद में हिस्ट्रीशीटर शक्ति की गांव के ही कुछ लोगों ने तेजधार हथियारों से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। शक्ति पर हत्या और हत्या प्रयास समेत करीब एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज थे और वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गए।

जानकारी के अनुसार सोनीपत पुलिस का हिस्ट्रीशीटर शक्ति राठी करीब दो माह पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था और उसका गांव के ही एक शख्स के साथ प्लॉट पर विवाद चल रहा था और देर रात जब वह गांव में मौजूद था तो उसका उनके साथ विवाद बढ़ गया और शक्ति अपनी गाड़ी से बाहर जाने लगा तो हमलावरों से उसकी गाड़ी को घेर लिया और उसे गाड़ी से बाहर निकाल कर उसपर हमला कर दिया, इस हमले से बचाव के लिए वह एक आरओ प्लांट में घुस गया। उसके बाद हमलावरों ने उसे तेजधार हथियारों से गोदकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया गया और परिजनों के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई।

 इस हत्याकांड की जानकारी देते हुए एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि गांव राजपुर के रहने वाले शक्ति नाम के युवक की हत्या कर दी गई है और शक्ति का गांव के ही रहने वाले एक शख्स के साथ प्लॉट पर विवाद चल रहा था और शक्ति करीब दो माह पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था और उस पर भी करीब 8 से 10 मुकदमे दर्ज थे और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static