फर्जी बैंक चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, लोगों को लगा चुके करोड़ों की चपत
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 09:59 PM (IST)
करनाल : करनाल में पुलिस ने फर्जी बैंक चलाकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी कमल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, जो एमडी रहीस खान और मैनेजर रसिना बेगम के साथ मिलकर लोगों से निवेश के नाम पर ठगी करता था।
निसिंग थाना प्रभारी श्री भगवान ने बताया कि अजय नामक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि आरोपी ने उसके साथ और 32 अन्य लोगों से लगभग 1.40 करोड़ रुपये ठग लिए। आरोपियों ने पीएनएल बैंक-ए मेम्बर ऑफ बैंक के नाम से कुरुक्षेत्र और जगाधरी में फर्जी शाखाएं खोल रखी थीं। ये लोगों को 26 महीनों में पैसा दोगुना करने और सरकारी बैंकों से अधिक ब्याज देने का लालच देकर जमा करवाते थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी लोगों को भरोसा दिलाने के लिए महंगे होटलों में बुलाकर मीटिंग करते, खाने-पीने की व्यवस्था करते और बड़े-बड़े सपने दिखाते थे। जांच में पता चला है कि सभी कर्मचारी इनके रिश्तेदार थे और जमा रकम को ये अपने निजी खातों में ट्रांसफर करते थे। पुलिस को एक सोने की निवेश कंपनी और एक बिल्डर के पास भी इनका पैसा लगा मिला है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि गिरोह ने करीब 60 करोड़ रुपये का लेनदेन कर देशभर में फ्रॉड किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)