यमुनानगर में गैंगवार, दिनदहाड़े 18 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या...जमानत पर जेल से बाहर आया था सुफियान

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 08:27 AM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : एक समय था जब यमुनानगर के जगाधरी में गैंगवार की कई घटनाएं सामने आई थी लेकिन कई सालों  से ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई लेकिन रविवार को दिनदहाड़े हुई 18 साल के युवक सुफियान की हत्या से फिर से गैंगवार की घटनाएं सामने आ गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया।

बता दें कि गंगानगर कॉलोनी निवासी युवक संदीप कुमार उर्फ पिस्टल की 1 साल पहले कुछ युवकों ने मिलकर हत्या कर दी गई थी और उस हत्या के मामले में सुफियान भी जेल में बंद था और दो महीने के करीब सुफियान जेल से बेल जमानत पर बाहर आ गया था। रविवार दोपहर को जब सुफियान अपने घर की पिछली वाली गली में घूम रहा था तो तभी बाइक पर सवार होकर तीन युवक अचानक आए। आते ही कुल्हाड़ी और गंडासी से सुफियान पर हमला कर दिया। एक के बाद एक हुए हमले से सुफियान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, क्योंकि हमलावरों का निशाना सुफियान को मौत के घाट उतारना था। सुफियान की हत्या के तुरंत बाद मौके से हमलावर फरार हो गए। ऐसे में इस इलाके में आवारा बदमाशों की इतनी दहशत है कि कोई भी इन बदमाशों का नाम तक नहीं ले रहा। वहीं पुलिस का कहना है कि हर एंगल से इस मामले की जांच की जा रही है। हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस कई क्राइम सिटी में  छापेमारी भी कर रही है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static