गैंगस्टर अमन भैंसवाल 4 दिन के पुलिस रिमांड पर, USA से किया था डिपोर्ट, एक दर्जन से ज्यादा मामले हैं दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 03:39 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : हरियाणा में लारेंस बिश्नोई, हिमांशु भाऊ, रोहित गोदारा, राजेश सरकारी सहित कई गैंगस्टर सक्रिय हैं। हरियाणा पुलिस विदेशों में बैठे इन बदमाशों पर नकेल कसने और इन्हें डिपोर्ट करने में कदम उठा रही है। इसी कड़ी में कल सोनीपत STF ने गैंगस्टर राजेश सरकारी के शॉप शूटर अमन भैंसवाल को USA से डिपोर्ट करने में सफलता हासिल की है। STF हरियाणा ने USA से 3 गैंगस्टर को वापिस भारत लाने में कामयाबी हासिल की है। 

शॉप शूटर अमन भैंसवाल पर दस के करीब वारदातों को अंजाम देने का आरोप है। वहीं 2024 में अमन भैंसवाल ने रोहतक के सांपला में एक हलवाई की दुकान पर फायरिंग कर रंगदारी मांगी थी। वहीं राजेश सरकारी और पलोटरा गैंगस्टर के लिए अमन भैंसवाल काम करता है। 2024 में पिता का नाम और गांव का नाम बदल कर USA भाग गया था। गैंगस्टर पर फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भागने, सापला में एक हलवाई से फिरौती मांगने व बरोदा के घढ़वाल में 2017 में हुए मर्डर के मामले में पिओ मामले समेत रोहतक व सोनीपत में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, हत्या व फिरौती के मामले शामिल हैं।

बुलेट फ्रूफ जैकेट पहनाकर लाया गया कोर्ट

गोहाना स्पेशल स्टॉफ ने बरोदा में हुए एक व्यक्ति के मर्डर व फर्जी पासपोर्ट बनवा विदेश भागने के मामले में अमन भैंसवाल को गोहाना कोर्ट में पेश किया है। पुलिस ने अमन भैंसवाल का कोर्ट से पुलिस चार दिन का रिमांड भी लिया है ताकि इसके द्वारा अन्य अपराध और साथियों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके। वहीं आज STF ने अमन भैंसवाल को कोर्ट में पेश करने से पहले उसे बुलेट फ्रूफ जैकेट पहनाई ताकि कोई दूसरे गैंग के लोग उस पर हमला न कर दे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static