गैंगस्टर को अमेरिका से भारत खींच लाई STF
punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 06:04 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): स्पेशल टास्क फोर्स यानी एसटीएफ ने एक गैंगस्टर को अमेरिका से डिपोर्ट कराकर भारत लाने में बड़ी सफलता हासिल की है। गैंगस्टर अमन कुमार उर्फ अमन भैंसवाल कई संगीन अपराधों में वांछित है और वह अमेरिका में बैठकर अपने गैंग को संचालित कर रहा था। एसटीएफ ने अब तक का यह छठा बड़ा डिपोर्ट कराया है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे गैंग पर शिकंजा कसने की तरफ अहम कदम है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
एसटीएफ अधिकारियों ने आज पत्रकारवार्ता कर बताया कि अमन भैंसवाल अपना स्वयं का गिरोह संचालित करता है तथा उसके रोहित गोदारा गिरोह से संबंध हैं। वह फायरिंग, हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी एवं शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन सहित जघन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। उसका प्रभाव सोनीपत, रोहतक, झज्जर तथा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र तक फैला हुआ है। हरियाणा एवं दिल्ली में उसके विरुद्ध कुल 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
अधिकारियों ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए लुक आउट सर्कुलर जारी कराया गया था। वहीं, इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर उसे पकड़ने में सफलता हासिल की गई है। अधिकारियों ने बताया कि सोनीपत के थाना बरोदा में साल 2016 में दर्ज एक केस में उसके खिलाफ मार्च 2025 में यह लुक आउट सर्कुलर नोटिस व इंटरपोल कॉर्नर नोटिस जारी कराया गया था।
अमन भैंसवाल के खिलाफ थाना अर्बन एस्टेट (रोहतक), बरौदा (सोनीपत), सदर बहादुरगढ़ (झज्जर), सिटी सोनीपत, स्पेशल सेल दिल्ली, सांपला (रोहतक), सदर गोहाना (सोनीपत), आर्य नगर (रोहतक) तथा पुरानी सब्जी मंडी (रोहतक) में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन मामलों में भारतीय दंड संहिता, भारतीय न्याय संहिता, शस्त्र अधिनियम एवं पासपोर्ट अधिनियम के अंतर्गत फायरिंग, हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी एवं शस्त्र संबंधी अपराध शामिल हैं।
जांच में सामने आया कि अमन भैंसवाल 20 जून 2024 को धोखाधड़ी से प्राप्त पासपोर्ट का उपयोग कर भारत से कुवैत फरार हो गया था। यह पासपोर्ट अमन कुमार पुत्र नरेश कुमार, निवासी पूर्वी दिल्ली के नाम पर जारी किया गया था। इस संबंध में गोहाना सदर थाने में आईपीसी की धारा 61(2), 336(3), 338, 340(2) एवं 12(1) पासपोर्ट अधिनियम के तहत केस दर्ज है। फिलहाल एसटीएफ अधिकारी आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में हैं।
एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक,अमन भैंसवाल का डिपोर्ट होना यह दर्शाता है कि एसटीएफ हरियाणा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर संगठित एवं हिंसक अपराधों में संलिप्त भगोड़ों की पहचान, गिरफ्तारी एवं प्रत्यर्पण के लिए प्रतिबद्ध है। एसटीएफ हरियाणा अपराधी नेटवर्क को ध्वस्त करने एवं जन सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निरंतर प्रयासरत रहेगा।