VIDEO: मंजित हत्याकांड पर गैंगस्टर का कबूलनामा हुआ वायरल, हरियाणा में बढ़ी सनसनी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 05:12 PM (IST)
हरियाणा डेस्क (सन्नी मलिक) : रोहतक के किलोई गांव में फाइनेंसर मंजीत की हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में गैंगस्टर नीरज फरिदपुरिया, दीपक नांदल और व्यापारी सतीश गोगिया हत्या की साजिश को लेकर बातचीत करते दिख रहे हैं। वीडियो में तीनों मंजीत हत्याकांड और आगामी योजनाओं पर चर्चा कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि नीरज फरिदपुरिया हिमांशु भाऊ गैंग का शार्प शूटर है, जबकि दीपक नांदल और गोगिया विदेश में बैठकर कई हत्याओं को अंजाम दे चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, भाऊ गैंग के निशाने पर अब हरियाणा के कई बड़े फाइनेंसर और व्यापारी हैं। इस वायरल वीडियो में नीरज दाढ़ी में, सतीश गोगिया क्लीन शेव में और दीपक नांदल उनके साथ दिखाई दे रहा है। पुलिस अब इस वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)