पूर्व सीएम को अपना पूरा समर्थन दिया था, उनके बाद हमारी किसी ने भी पूछ नहीं की :रणधीर गोलन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2024 - 05:31 PM (IST)

 चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही है। एक तरफ बीजेपी सम्मेलन कर रही है वहीं कांग्रेस अपने स्तर पर मंथन कर रही है। ऐसे में हरियाणा के पुंडरी से निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन ने अपने पत्ते खोले है। उन्होने कहा है कि वो किसी भी पार्टी से चुनाव लड़े, लेकिन जनता के भरोसे चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी है। उन्होंने अभी कांग्रेस को पूरा समर्थन दिया हुआ है।

वहीं ये पूछे जाने पर भी बीजेपी से एकदम समर्थन वापस क्यों लिया, इस पर पुंडरी से निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन ने कहा कि हमने पूर्व सीएम मनोहर लाल को अपना पूरा समर्थन दिया था, लेकिन मनोहर लाल के हटने के बाद हमारी किसी ने भी पूछ नहीं की। इसलिए हमने सरकार से समर्थन वापस ले लिया।

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान तीन निर्दलीय विधायकों ने सैनी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था, जबकि सैनी सरकार की शपथ के समय तीनों विधायक सरकरा के समर्थन में थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static