ईटल कला गांव के ग्रामीणों की दरियादिली, बाढ़ पीड़ितों के लिए 36 बिरादरी ने किया दान
punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 09:19 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित किसानों की मदद के लिए जींद जिले के ईटल कला गाँव ने मिसाल कायम की है। गाँव के किसानों, युवाओं और बुजुर्गों ने 36 बिरादरियों के सामूहिक सहयोग से बड़ी मात्रा में राहत सामग्री और आर्थिक मदद जुटाई।
ग्रामीणों ने अब तक लगभग 300 मन अनाज, 7 ट्रॉली पशुओं के लिए हरा चारा, 2 लाख रुपये नकद, 100 पेटी पानी, मूंग दाल, 500 लीटर सरसों का तेल, चावल, दवाइयाँ और मच्छरदानियाँ जैसी आवश्यक वस्तुएँ एकत्र की हैं। यह सभी सामग्री जल्द ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजी जाएगी।
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष बिंदर नंबरदार ने जानकारी दी कि 5 सितंबर को पंजाब के किसान जींद पहुँचेंगे, जहाँ राहत सामग्री के वितरण और आगे की रणनीति को लेकर बैठक होगी। उन्होंने कहा कि यह प्रयास न केवल किसानों के बीच भाईचारे को मजबूत करता है, बल्कि मुश्किल समय में सहयोग और इंसानियत की अनूठी मिसाल भी पेश करता है। ग्रामीणों का कहना है कि संकट की इस घड़ी में हर किसान एक-दूसरे के साथ खड़ा है और कोई भी परिवार भूखा या असहाय न रहे, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)