HBSE ने किए ये बड़े बदलाव, अब हरियाणा में ओपन स्कूल से 10वीं-12वीं करना होगा आसान
punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 03:20 PM (IST)
हरियाणा डेस्क : हरियाणा में विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी आई है। अब ओपन या डिस्टेंस से 10वीं या 12वीं करना आसान होगा। जो बच्चे रेगुलर की पढ़ाई नहीं कर पाते उनके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कई बदलाव किए हैं। जिससे की डिस्टेंस एजुकेशन आसान होगी। जिसमें साल में एक नहीं बल्कि 2 बार परीक्षा, पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाना व कक्षाएं लगवाना शामिल हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. डॉ. पवन कुमार ने कहा कि हरियाणा ओपन स्कूल (डिस्टेंस एजुकेशन) का उद्देश्य है कि ऐसे विद्यार्थियों या लोगों को साक्षर करना या शिक्षा के अवसर प्रदान करना होता है। जो किन्हीं कारणों से स्कूल नहीं जता सकते हैं। वह कुछ भी कारण हो सकता है।
साल में 2 बार होंगी परीक्षाएं
बताया जा रहा है कि नेशनल ऑफ स्कूलिंग के तर्ज व पड़ोसी राज्यों की तरह स्टेट ओपन स्कूल है। उसके आधार पर हरियाणा ओपन स्कूल के स्टड्डी सेंटर खोलने जा रहे हैं। जिसमें ऐसे सभी विद्यार्थी या अभ्यार्थी जो ओपन स्कूल के तहत अपना फार्म भरना चाहेंगे, उनको एक नोडल सेंटर जिला मुख्यालय पर दिया जाएगा। वहीं शिक्षा बोर्ड उन्हें पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध करवाएगा। उनका अलग से साल में 2 बार मई व दिसंबर में परीक्षा ली जाएगी। उसके आधार पर उनका रिजल्ट जारी किया जाएगा।
वहीं ओपन स्कूल के विद्यार्थियों का रेगुलर के विद्यार्थियों के साथ ही प्रश्न पत्र का स्तर बनाते हुए परीक्षा ली जाती थी। लेकिन इसको दूसरे एंगल से देखें तो ऐसा विद्यार्थी जो स्कूल ही नहीं गया है और ना ही क्लास अटैंड की है। उसको ऐसा प्रश्न पत्र दे दें जो एक रेगुलर या हर रोज स्कूल आने वाले छात्र को दिया जाए। ऐसे में दोनों के साथ लॉ ऑफ इक्वेलिटी नहीं हैं। ओपन स्कूल का कंसेप्ट (दूरस्थ शिक्षा) का उद्देश्य अवसर प्रदान करना है। यह साक्षरता अभियान के तहत आता है।