घरौंडा: एग्जाम देने छुट्टी पर गए नायब तहसीलदार, SDM ऑफिस में लोग हो रहे परेशान
punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2022 - 10:39 PM (IST)
घरौंडा(विवेक कुमार): उपमंडलाधिकारी कार्यालय में अफसरों के पद खाली पड़ी हुई है। ना तो यहां पर एसडीएम है, ना तहसीलदार और ना ही कोई नायब तहसीलदार। इसके कारण रजिस्ट्री व अन्य जरूरी कार्यो के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है। अधिकारियों की पोस्ट खाली होने से लावारिस हुआ उपमंडल अधिकारी कार्यालय लोगों में गुस्से का बड़ा कारण बना हुआ है। वीरवार को युवा बोलेगा मंच व किसान पुत्रों ने एसडीएम कार्यालय परिसर में जमकर नारेबाजी की और शासन व प्रशासन की आंख व कान खोलने का काम किया। प्रदर्शनकारियों ने चेताया कि यदि जल्द से जल्द अफसरों की सीटों को नहीं भरा जाता है तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
बीते दिनों भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हुआ था तहसीलदार
युवा बोलेगा मंच ने कार्यालय में धरना प्रदर्शन शुरू करते हुए सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि रिश्वतखोरी के आरोप में घरौंडा के तहसीलदार की गिरफ्तारी के बाद तहसीलदार की पोस्ट खाली पड़ी है। नायब तहसीलदार ने डर के मारे आना ही छोड़ दिया है। यही नहीं एसडीएम का यहां से तबादला हो चुका है और नए एसडीएम ने यहां का चार्ज अभी तक नहीं संभाला है। इसके अतिरिक्त जनता के कार्यो के लिए एक नायब तहसीलदार को तीन दिन दो-दो घंटे काम करने के लिए घरौंडा तहसील का चार्ज दिया हुआ था, लेकिन जब वह आता है तो आधा अधूरा काम करता है और घर चला जाता है। अब तो वह नायब तहसीलदार भी छुट्टी पर है, जिससे लोगों के काम अटके पड़े है। रजिस्ट्रियां नहीं हो पा रही है। छोटे मोटे सर्टिफिकेट भी नहीं बन पा रहे है। लोग अपनी रजिस्ट्रियां करवाने के लिए कार्यालय में आते हैं, लेकिन उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ता है। इसका बड़ा कारण यह है कि घरौंडा का एसडीएम कार्यालय बे-अफसर हो चुका है। प्रदर्शनकारियों ने सांकेतिक धरने के माध्यम से चेताया कि यदि जल्द से जल्द खाली पदों को भरकर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आगामी कदम उठाया जाएगा।
नए तहसीलदार को सौंपा गया है एडिशनल चार्ज
एसडीएम ऑफिस के स्टेनो जयवीर सिंह ने बताया कि तबादले के बाद नए एसडीएम ने अभी तक चार्ज नहीं संभाला है। उन्होंने बताया कि जिस तहसीलदार को एडिशनल चार्ज दिया हुआ है, उनके अभी एग्जाम चले हुए है। एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन के संबंध में जिला उपायुक्त कार्यालय में सूचित कर दिया गया है। आगामी निर्णय उच्चाधिकारियों द्वारा लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)