जानिए केंद्रीय मंत्री ने एसडीएम से क्यों मांगी माफी, 20 दिन पहले भरे मंच पर इस बात पर लगाई थी फटकार

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 12:01 PM (IST)

रेवाड़ी: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने एसडीएम से माफी मांगी है। कहा कि मुझसे गलती हुई। 20 दिन पहले विधायक का नाम गलत लेने पर भरे मंच से फटकार लगाई थी। कहा कि वायरल वीडियो देखने के बाद पता चला एसडीएम ने नाम सही लिया था।
 

केंद्रीय सांख्यिकी, कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन एवं योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को नगर परिषद में शहरी विकास से जुड़ी करीब 100 करोड़ के विकास कार्यों का का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इंद्रजीत ने 23 नवंबर को राव तुलाराम स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी मैराथन में विधायक के नाम को लेकर एसडीएम को फटकार लगाने पर गलती मान ली है।
 

राव ने कहा कि पिछली बार एसडीएम साहब (सुरेंद्र) पर गुस्सा हो गया था कि एमएलए का नाम भूल गए। मैं सोच रहा था कि ये तो चुने हुए नुमाइंदों का अपमान है। इस पर मैं गुस्सा हो गया था। बाद में वीडियो देखा तो पता चला कि उन्होंने अनिल यादव कहा। राव ने कहा कि उन्होंने समझा कि अनिल यादव का नाम ही नहीं लिया और सुनील यादव बोल दिया। बाद में देखा तो उनकी गलती थी। कोई नहीं, एसडीएम साहब, कभी-कभी गलती भी हो जाती है।

रेवाड़ी का बाशिंदा हूं, भाईचारे के नाते सलाह दे रहा हूं। यदि गलती हो जाए तो उसे स्वीकार करना चाहिए। मैनें अपनी गलती मान ली। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि परियोजनाओं के नामकरण में अमर स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम तथा पूर्व मुख्यमंत्री राव बिरेन्द्र सिंह को भी तवज्जो दी गई है। विधायक लक्ष्मण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुझे मंच पर बोलने की आदत है। निमंत्रण मिला तभी यहां पर आया हूूं। भ्रष्टाचार पर कहा कि यदि गड़बड़ होती तो इतने कार्य नहीं होते। टूटी सड़कों पर कहा कि जहां पर यह समस्या है, डिमांड मिलने पर दुरुस्त कराया जाएगा।

कार्यक्रम में बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, कोसली के विधायक अनिल यादव, विधायक लक्ष्मण सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव ने भी विचार रखे।केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने एसडीएम से माफी मांगी है। कहा कि मुझसे गलती हुई।

20 दिन पहले विधायक का नाम गलत लेने पर भरे मंच से फटकार लगाई थी। कहा कि वायरल वीडियो देखने के बाद पता चला एसडीएम ने नाम सही लिया था। केंद्रीय सांख्यिकी, कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन एवं योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को नगर परिषद में शहरी विकास से जुड़ी करीब 100 करोड़ के विकास कार्यों का का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इंद्रजीत ने 23 नवंबर को राव तुलाराम स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी मैराथन में विधायक के नाम को लेकर एसडीएम को फटकार लगाने पर गलती मान ली है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static