Charkhi Dadri Accident: भाई के जन्मदिन पर बहन की माैत, क्रेटा-ट्रक की टक्कर में 2 घायल
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 04:31 PM (IST)
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण): एनएच-334 बी हाईवे दादरी-लोहारू रोड पर गांव भैरवी के समीप बुधवार रात एक क्रेटा को ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में क्रेटा सवार खेड़ी बत्तर निवासी किशोरी की मौत हो गई, जबकि उसका भाई और चाचा घायल हो गए। किशोरी अपने भाई के जन्मदिन पर अपने चाचा और भाई के साथ दादरी में केक लेने आ रही थी। इसी दौरान हादसा हुआ है। पुलिस ने दादरी के सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
केक लेने दादरी आए थे कार सवार
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम खेड़ी बत्तर निवासी अनिल, अपनी भतीजी सीना और भतीजे साहिल के साथ कार में सवार केक लेने दादरी आया था। वापस लौटते समय भैरवी गांव के समीप के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी क्रेटा को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में क्रेटा क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि इसमें सवार अनिल, सीना और साहिल चोटिल हो गए। सीना और साहिल को ज्यादा चोटें लगी और तीनों को राहगीरों ने उपचार के लिए दादरी नागरिक अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने सीना को मृत घोषित कर दिया जबकि साहिल को प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। हादसे के तुरंत बाद आरोपी ट्रक चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस जांच अधिकारी अनिल कपूर ने बताया कि घायल अनिल के बयान पर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
ट्रक चालक पर केस दर्ज: ASI
इस मामले को लेकर एएसआई अनिल कपूर ने बताया कि दादरी-लोहारू रोड पर ट्रक और कार की सीधी टक्कर हो गई है। इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 2 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)