रोहतक में कोचिंग पढ़ने गई युवती गांव के युवक संग फरार, हिसार से पिता पैसे देने पहुंचा तो हुआ खुलासा
punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 10:29 AM (IST)

रोहतक: जिले के मॉडल टाउन में घर से कोचिंग करने आई युवती गांव निवासी युवक के संग फरार हो गई। मामले खुलासा तब हुआ युवती का पिता हिसार से बेटी को मासिक खर्च देने उसके किराए के निवास पर पहुंचा। युवती की उम्र 18 वर्ष एक माह है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग लगता है। गौरतलब है कि युवती अपने सभी दस्तावेज भी साथ लेकर गई है।
हिसार निवासी व्यक्ति पुलिस को शिकायत में बताया कि उसकी भतीजी रोहतक में रहकर कोचिंग करती थी। वह एक किराए के पीजी में रहती थी। 2 सितंबर दोपहर बाद करीब 3 बजे उसका भाई बेटी को पैसे देने के लिए रोहतक पीजी में आया, लेकिन वहां पर उसकी बेटी नहीं मिली। पिता ने अपने स्तर पर बेटी का पता लगाने की कोशिश की लेकिन कई सुराग नहीं मिला।
शिकायत कर्ता ने एक गांव के ही युवक पर लड़की को भगाने का आरोप लगाया है। उसकी बेटी की उम्र करीब 18 वर्ष 1 माह है। इसका पता लगने के बाद उन्होंने अपने स्तर पर युवती को तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा। वहीं मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)