लड़कियों के लिए प्रेरणा बनी हरियाणा की बिटिया, ऑटो चलाकर परिवार का कर रही पालन-पोषण

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2020 - 11:35 AM (IST)

अम्बाला शहर (रीटा): समाज में लाइन से हटकर जब कोई अनोखा व चुनौतीपूर्ण कार्य करता है तो निश्चित ही हर कोई उस ओर आकॢषत हो जाता है। ऐसा ही कार्य अम्बाला की 16 वर्षीय स्नेहा यादव कर रही है। अपनी 12वीं कामर्स की पढ़ाई करते हुए यह होनहार बिटिया बैटरी वाला ऑटो चलाकर परिवार का पालन पोषण कर रही है। स्नेहा दूसरी लड़कियों के लिए भी प्रेरणा बन गई है। दरअसल, पिता अजय यादव का कुछ माह पूर्व एक्सीडैंट हो गया था जिसके चलते उन्हें बैड रैस्ट पर जाना पड़ गया। 

इस कारण एस.ए. जैन कालेज रोड पर स्थित अपने घर में रह रहे माता-पिता व 3 छोटे भाई-बहनों का जीवन संकट में आ गया था, जिसे देखते हुए इस बेटी ने अपने पिता के ऑटो को चलाने की ठान ली व इस चुनौतीपूर्ण कार्य को करते हुए परिवार की आमदन का एकमात्र सहारा बन गई। एस.बी.एन. स्कूल मैनेजमैंट ने भी इस होनहार बिटिया की पढ़ाई सुचारू रखने में हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static