पानीपत में कंप्यूटर ऑपरेटर ने युवक को दी लिफ्ट, फिर जो हुआ...पढ़कर रहे जाएंगे दंग

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 02:16 PM (IST)

पानीपत : पानीपत जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे। यहां युवक ने लिफ्ट लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर से 80 हजार रुपये चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक यह घटना 8 अप्रैल की शाम की है, जब सूरज नामक कंप्यूटर ऑपरेटर बेटे की दवा लेने जा रहा था, तभी लालबत्ती चौक पर युवक ने लिफ्ट मांगी। बीच रास्ते में युवक ने मौका देखकर सूरज के बैग से 80 हजार रुपये चुरा लिए और फिर बाइक से उतरकर भाग गया। 

पीड़ित ने बताया कि वह पानीपत के गांव कुराड़ का निवासी है और एक कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर काम करता है। उसने जीटी रोड पर स्थित एक बैंक से 50 हजार रुपये निकाले थे और उन पैसों को अपने बैग में रख लिया था। बैग में पहले से 30 हजार रुपये और थे। तभी एक युवक ने उससे लिफ्ट मांगी और उसने लिफ्ट दे दी। तभी युवक बैग से रुपए निकालकर भाग गय़ा। पुलिस ने सूरज की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static