मीट की दुकान लगाने की ऐवज में रिश्वत लेने वाला जीएमडीए का असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 07:59 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): ग्रीन बेल्ट में मीट की दुकान लगाने की ऐवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत लेने वाले असिस्टेंट मैनेजर को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने काबू कर लिया है। आरोपी ने दुकान लगाने की ऐवज में प्रत्येक माह यह पांच हजार रुपए दिए जाने की मांग की थी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता जितेंद्र कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत देकर कहा था कि वह सेक्टर-90 चौक पर मीट की दुकान चलाता है। ग्रीन बेल्ट में होने के कारण उसे जीएमडीए के अधिकारियों द्वारा रुपयों की मांग की जा रही है। ब्यूरो ने टीम गठित कर शिकायतकर्ता को अधिकारी से डील करने के लिए कहा। तय सौदे के मुताबिक शिकायतकर्ता ने जब असिस्टेंट मैनेजर को पांच हजार रुपए की रिश्वत दी तो ब्यूरो की टीम ने उसे काबू कर लिया और उसके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।