Sonali के घर पहुंचे ओपी धनखड़, परिवार बोला- गोवा पुलिस जांच के नाम पर कर रही खानापूर्ति
punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2022 - 03:47 PM (IST)

हिसार: बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की रस्म-पगड़ी से एक दिन पहले हरियाणा भाजपा के कई नेता उनके आवास पर पहुंचे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, हिसार के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र, सिरसा के जिला अध्यक्ष आदित्य चौटाला ने सोनाली के हिसार स्थित आवास पर पहुंचकर उनके परिवार को सांत्वना दी है। बताया जा रहा है कि सोनाली के परिवार ने बीजेपी नेताओं के सामने सीबीआई जांच की मांग एक बार फिर से दोहराई है।
परिवार से मामले की सीबीआई जांच के लिए लगाई गुहार
दरअसल सोनाली का परिवार शुरू से ही इस मामले में कोई बड़ी साजिश होने का दावा कर रहा हैं। उनका परिवार मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात भी कर चुका है। सीएम मनोहर लाल को लिखे पत्र में परिजनों ने इस मामले में राजनीतिक षड्यंत्र होने का शक भी जताया था। इसलिए परिवार की मांग पर मुख्यमंत्री ने गोवा सरकार को पत्र लिखकर इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की सिफारिश भी कर दी थी। वहीं प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज भी सीबीआई जांच की मांग को जायज ठहरा चुके हैं। इसके बावजूद गोवा सरकार फिलहाल इस मामले को सीबीआई को सौंपने के मूड में नहीं है। इसलिए सोनाली के परिवार ने ओपी धनखड़ के सामने सीबीआई जांच की मांग को एक बार फिर से दोहराया है।
परिवार का आरोप, गोवा पुलिस के हाथ में जांच रहने से मिट जाएंगे सबूत
बता दें कि गोवा पुलिस की कार्यवाही को लेकर भी सोनाली का परिवार खुश नहीं है। परिवार ने ओपी धनखड़ को बताया कि गोवा पुलिस इस मामले में केवल खानापूर्ति कर रही है। उनका आरोप है कि मामला दर्ज करने में हुई देरी के चलते आरोपियों को सबूत मिटाने के लिए काफी समय मिल चुका है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी सरकार आरोपियों से यह उगलवाने में नाकामयाब रही है कि सोनाली की हत्या किस वजह से और किस के कहने पर की गई है। इसी के साथ सोनाली की बेटी भी कई बार सीबीआई की जांच के लिए कई बार गुहार लगा चुकी है। यशोधरा ने कहा था कि यदि मामला गोवा पुलिस के हाथ में रहता है तो कई सबूत मिटने का शक है। इसलिए जल्द से जल्द इस मामले को सीबीआई को सौंप देना चाहिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)