''राजनीतिक ख्यालों में रहते हैं अभय चौटाला'', कैथल पहुंचे मोहन बडोली ने कसा तंज
punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 08:15 PM (IST)

ब्यूरोः कैथल में भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन बडोली पहुंचे थे, जहां पर ब्राह्मण धर्मशाला में तैयार की गई लाइब्रेरी का उद्घाटन भी किया गया।
ट्रिपल इंजन की सरकार बहुत बढ़िया काम कर रहीः बडोली
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मोहन बडोली ने अभय चौटाला पर तंज कस दिया। उन्होंने कहा कि वह राजनीतिक ख्यालों में रहते हैं, ट्रिपल इंजन की सरकार बहुत बढ़िया काम कर रही है जिसे पूरा प्रदेश व समाज देख रहा है।
पानी के मुद्दे पर मोहन बडोली का 'आप' पर हमला
वहीं पानी के मुद्दे पर मोहन बडोली ने आम आदमी पार्टी के बारे में बोलते हुए कहा कि दिल्ली में हुई करारी हार के बाद इस तरह के हाथकंडों पर उतरी है। आम आदमी पार्टी अपनी हर पचा नहीं पा रहे हैं। दिल्ली चुनाव में भी उन्होंने हरियाणा की जनता और मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया था कि यमुना में जहर मिला दिया और हरियाणा के मुख्यमंत्री ने वहां जाकर यमुना का जल पिया और सच्चाई सबके सामने पेश कर दी और दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को चुनाव में वोट नहीं दी। पानी किसी से रुकेगा नहीं, पानी पर सभी का अधिकार है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)