ग्रैप- 4 के नियमों की अवहेलना करने पर 68 दुकानदारों का काटा चालान, इतना वसूला जुर्माना

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 03:14 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल): नगर परिषद ने ग्रैप- 4 के नियमों की अवहेलना करने पर 68 दुकानदारों का चालान काटा है। इन दुकानदारों से नगर परिषद ने 28,800 रुपये का जुर्माना वसूला है। इसके साथ नगर परिषद के अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर दोबारा से ग्रैप-4 के नियमों का उल्लघंन किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

नगर परिषद के अधिकारी ने बताया कि शहर में नगर परिषद की ओर से टीम गठित की गई हैं, वह टीमें लगातार प्रदूषण पर निगरानी रखे हुए हैं। साथ में नप की टीम लोगों को प्रदूषण न करने के लिए भी जागरूक कर भी रही हैं।

जिले में लगातार प्रदूषण की समस्या बनी हुई है। इसको लेकर प्रशासन ने ग्रैप-4 लागू किया गया है। इसके साथ अधिकारी लगातार लोगों को प्रदूषण न करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। साथ ही लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static