गोहाना: SDM ने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश, सड़कों, बाजारों का लिया जायजा

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 01:42 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल) : गोहाना के एसडीएम प्रदीप कुमार ने पुलिस के साथ शहर में लॉकडाउन का जायजा लिया तथा डीएसपी सतीश कुमार के सहयोग से पुलिस टीम के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकला। लघु सचिवालय परिसर से फ्लैग मार्च शुरू करके एसडीएम ने शहर की मुख्य सड़कों, बाजारों के साथ गलियों का भी जायजा लिया। उन्होंने आम जनता से कोरोना संक्रमण से सुरक्षित बने रहने के लिए दो गज की सामाजिक दूरी और मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने के लिए अपील की। एसडीएम ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को लॉकडाउन के दौरान सख्ती से नियम लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जो भी नियम बनाए हैं, वह जनहित को सर्वोपरि रखते हुए बनाए हैं तथा इन नियमों के पालन में कोई ढ़ील नहीं दी जा सकती।

एसडीएम ने कहा कि लोगों को अपनी इच्छा से लॉकडाउन की पालना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए बनाए गए नियमों की पालना करने से ही हम कोरोना को हरा सकते है। एसडीएम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को जरूरत का सामान निर्धारित किए गए रेट पर मिले इसकी जांच करने के लिए जिला उपायुक्त द्वारा टीम गठित की गई है। टीम नियमित रूप से दुकानों पर जाकर जांच कर रही है। किसी दुकान पर रेट लिस्ट नहीं मिलने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके इलावा बिना मंजूरी दुकाने खुलने पर मुकदमे दर्ज किए जाएगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static