Property tax न भरने वाली 28 प्रॉपर्टी सील, 33 पर कार्रवाई की तैयारी

punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 04:24 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में प्रॉपर्टी टैक्स के डिफॉल्टर मालिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही। इसके तहत जोन-1 क्षेत्र की निगम टीम ने सरस्वती इनकलेव में दो प्रॉपर्टीज को सील किया है। इन प्रॉपर्टीज पर क्रमश: 20,88,230 रुपये और 22,25,414 रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 


नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, टैक्स बकाया होने के बावजूद संबंधित प्रॉपर्टी मालिकों द्वारा निर्धारित समयावधि में भुगतान नहीं किया गया, जिसके चलते नियमानुसार सीलिंग की कार्रवाई अमल में लाई गई। निगम की यह कार्रवाई राजस्व वसूली को मजबूत करने और टैक्स अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है।



15 दिनों में 28 प्रॉपर्टीज सील, आगे भी होगी कार्रवाई
जोन-1 क्षेत्र में बीते 15 दिनों के भीतर कुल 28 डिफॉल्टर प्रॉपर्टीज को सील किया जा चुका है। इसके अलावा 33 अन्य प्रॉपर्टीज को चिन्हित कर लिया गया है, जिन पर शीघ्र ही सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। निगम द्वारा लगातार नोटिस जारी कर प्रॉपर्टी मालिकों को बकाया टैक्स जमा कराने के लिए चेतावनी दी जा रही है।



आपत्तियां दर्ज, कुछ ने किया भुगतान
निगम अधिकारियों ने बताया कि नोटिस जारी होने के बाद 11 प्रॉपर्टी मालिकों ने अपने प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में सुधार के लिए आपत्तियां दर्ज कराई हैं, जिनकी जांच की जा रही है। वहीं, सीलिंग कार्रवाई को देखते हुए 2 प्रॉपर्टी मालिकों ने अपना बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा भी करा दिया है। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स नगर निगम की आय का प्रमुख स्रोत है, जिससे शहर में नागरिक सुविधाओं और विकास कार्यों को गति मिलती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि टैक्स बकायेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और सभी प्रॉपर्टी मालिक समय पर अपना टैक्स जमा कर निगम के साथ सहयोग करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static