गोकुल सेतिया ने बीजेपी शीर्ष नेतृत्व की तारीफ की, कांग्रेस हाईकमान पर निकाली भड़ास

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 11:42 AM (IST)

हरियाणा डेस्क: हाल ही में हरियाणा कांग्रेस के सिरसा से विधायक गोकुल सेतिया ने सीएम नायब सिंह की तारीफों के पुल बांधे थे। अब उन्होंने बीजेपी शीर्ष नेतृत्व कीतारीफ की। आखिर आज विधायक गोकुल सेतिया का दर्द फुटा। उन्होंने सोशल मीडियो पर पोस्ट शेयर कर कांग्रेस हाईकमान पर भड़ास निकाली। 

उन्होंने पोस्ट में लिखा कि सिरसा विधानसभा और निकाय चुनाव में कोई बड़ा नेता नहीं आया और अकेले खुद ही संघर्ष करते हुए चुनाव लड़ा और जीता भी। मैं सिरसा की सीट की बात करूँ तो सब पार्टियां मेरे ख़िलाफ़ थी। एक मात्र सीट थी जिस पर भाजपा ने भी अपना कैंडिडेट वापिस ले लिया था और सारी पार्टियां भी इकट्ठा हो गई थी, पर आज तक हाईकमांड ने शाबाशी देने तक के लिए नहीं बुलाया। सिरसा नगर परिषद के नवनियुक्त भाजपा चेयरमैन से प्रधानमंत्री तक मिले हैं।

इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट की बहार कर दी।  कमेंट में कहा गया कि हाईकमान नाशवान है। चिल करो, अपने तरीके से हलके को बड़ा बनाओ, आपको अमित शाह से भी बड़ा नेता बनाएंगे। कुछ लोगों ने तो यह भी कमेंट किए है कि आपको बीजेपी में जाना है, आप जाइए निश्चित रहिए, कोई आपको रोकने नहीं आने वाला, दोहरे चरित्र का यहीं हस्र होता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static