सिरसा ब्लॉक समिति चुनाव: कांग्रेस ने मारी बाज़ी, मास्टर जसवंत सिंह बने चेयरमैन
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 09:48 PM (IST)
सिरसा (सतनाम सिंह) : सिरसा के ब्लॉक विकास एवं पंचायत विभाग में आज हुए ब्लॉक समिति चेयरमैन के चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की। कुल 29 सदस्यों वाली समिति में से 20 सदस्यों ने कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार मास्टर जसवंत सिंह पनिहारी के पक्ष में वोट दिया, जिसके बाद उन्हें चेयरमैन घोषित किया गया।
चुनाव के दौरान कालांवाली के कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकुमार शर्मा भी मौजूद रहे। विधायक केहरवाला ने मास्टर जसवंत सिंह को जीत की बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम साबित करता है कि सिरसा में कांग्रेस की पकड़ मजबूत है और विकास के मुद्दों पर आमजन का भरोसा पार्टी के साथ खड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस की लोकप्रियता के आगे सभी प्रयास विफल रहे।
राजकुमार शर्मा ने भी नवनिर्वाचित चेयरमैन को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मास्टर जसवंत सिंह ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को नई गति देंगे। उन्होंने दावा किया कि सिरसा में कांग्रेस लगातार मजबूत हो रही है और भाजपा को करारा जवाब मिल रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)