9वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर, अब इस डेट तक ले सकेंगे एडमिशन
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 09:08 PM (IST)

भिवानी : हरियाणा में अभी तक सरकारी या निजी स्कूलों में दाखिला नहीं ले सके 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। अब यह छात्र 15 अगस्त तक स्कूलों में दाखिला ले सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बाखिला के समय सीमा बढ़ाते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को सूचित कर दिया है। शिक्षा निदेशालय में काफी संख्या में अनुरोध पत्र मिल रहे थे कि दाखिले की समय सीमा को बढा़या जाए। अब अंतिम तिथि बढ़ाए जाने से स्कूल नहीं जा पा रहे विद्यार्थी आसानी से दाखिला ले पाएंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)