हरियाणा में चौथी से आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए Good News, परीक्षा को लेकर हो गया बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 11:10 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के स्कूलों में चौथी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को केवल साल में दो बार ही परीक्षा देनी होगी। इससे पहले विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र के दौरान सेट परीक्षा (छात्र मूल्यांकन परीक्षा) देनी होती थी। जोकि साल में 3 बार होती थी। अब शिक्षा विभाग ने सेट परीक्षा लेने से मना कर दिया है। अब केवल विद्यार्थियों को अर्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षाएं ही देनी होंगी।
बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा विद्यार्थियों की सेट परीक्षा ली जाती है। जो 20 अंक की होती है। इसमें प्रत्येक विषय की अलग-अलग 20-20 नंबर के पेपर होते हैं। अबकी बार 28 जुलाई से सेट परीक्षा होनी थी। सेट परीक्षा में समय भी काफी लगता है और विद्यार्थियों तथा अध्यापकों पर बोझ भी बढ़ता है। इसलिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने कक्षा चौथी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की सेट परीक्षा नहीं करवाने के आदेश दिए हैं।
विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रदेशभर के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी किया है। जिसमें निर्देश दिए गए हैं कि विभाग द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा चौथी से आठवीं की केवल अर्धवार्षिक तथा वार्षिक परीक्षा ही ली जानी है। इसके अनुसार आगामी कार्रवाई सुनिश्चित करें। बता दें कि अर्धवार्षिक परीक्षाएं 40 नंबर की होती है, जो लगभग सितंबर माह में आयोजित करवाई जाती है। जबकि वार्षिक परीक्षाएं 80 अंक की होती हैं, जो लगभग मार्च माह में आयोजित कराई जाती है। वहीं 20 अंक अध्यापकों द्वारा दिए जाते हैं।