खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए Good News, चार दिन के लिए यहां से चलेगी न्यू ईयर स्पेशल ट्रेन
punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 08:41 PM (IST)
झज्जर: रेलवे की तरफ से जिले में सोमवार से चार दिन के लिए न्यू ईयर स्पेशल कुरुक्षेत्र से रींगस के लिए ट्रेन चलाई जा रही है। इसके चलने से अलग-अलग जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। रेलवे की तरफ से अलग-अलग समय में रेल का संचालन किया जा रहा है।
अब नए वर्ष को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने चार दिन के लिए न्यू ईयर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। कुरुक्षेत्र से चलने वाली यह ट्रेन रोहतक से झज्जर होते हुए रेवाड़ी से रींगस के लिए रवाना होगी।
नव वर्ष पर खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने ट्रेन का चार दिन के लिए संचालन किया है। यह रेल रात को करीब 11 बजे कुरुक्षेत्र से चलेगी। इसके बाद रात करीब तीन बजे रोहतक से होते हुए झज्जर पहुंचेगी। इसके बाद यह रेल रेवाड़ी से होते हुए रींगस के लिए रवाना होगी।