हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, सरचार्ज माफी योजना आज से लागू, इन्हें मिलेगा लाभ

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 07:48 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर आई है। बताया जा रहा है कि आज से सरचार्ज माफी योजना लागू हो रही है। इस योजना के तहत ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्थित सभी निजी उपभोक्ता श्रेणियों, कृषि श्रेणी, सरकारी, नगर पालिका, ग्राम पंचायत, राज्य सरकार एवं अन्य पब्लिक सर्विस यूटिलिटी, औद्योगिक और अन्य श्रेणियों के कनेक्टेड और डिस्कनेक्टेड उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।

यह योजना उन उपभोक्ताओं के लिए वैध होगी, जो 31 अगस्त 2024 तक बिजली निगम के डिफॉल्टर थे और आज तक डिफॉल्टर बने हुए हैं। वहीं प्रबंध निदेशक ने बताया कि एकमुश्त भुगतान किया जाता है, तो पात्र सभी घरेलू, कृषि उपभोक्ताओं को मूल राशि पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी और पूरा सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static