OMG! कैग रिपोर्ट में गजब खुलासा, हरियाणा में सेनेटरी नैपकीन और महिलाओं की योजनाओं का लाभ उठा रहे पुरुष

punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 08:58 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : कैग रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है कि कि निचले स्तर पर अधिकारी व कर्मचारी किस गंभीरता से काम कर रहे हैं। सदन में विभागों व उपक्रमों की रखी गई रिपोर्ट में सामने आया कि साल 2017 से 2022 तक 5 सालों में नगर निकायों से 103.58 लाख टन कचरा निकला, लेकिन इसमें 63% यानी 64.86 लाख टन कचरा बिना निस्तारण के डंप साइटों पर फेंका गया। वहीं 2017 से 2021 तक भंडारण में 79,967 मीट्रिक टन गेहूं खराब हो गया। 

बता दें कि मुख्यमंत्री महिला निर्माण श्रमिकों के लिए लागू योजना में पुरुषों को लाभ दे दिया गया। योजना में महिलाओं में सूट, साड़ी, सेनेटरी नैपकीन, रसोई बर्तन आदि के लिए 5100 रुपए दिए जाते हैं। इतना ही नहीं बोर्ड ने समय पर कर छूट के लिए समय पर आवेदन नहीं किया, जिससे 713.25 करोड़ रुपए आयकर देयता हो गई। विकास कार्यों में अधिकारी-कर्मचारी लगातार कीमत बढ़ाते जा रहे हैं। 98 कार्यों की जांच में सामने आया कि काम 1134.53 करोड़ में होने थे लेकिन उसे बढ़ाकर 1997.28 करोड़ रुपए कर दिया गया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static