हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए Good News, सरकार ने कर दी बड़ी घोषणा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 08:12 AM (IST)

चंडीगढ़:  हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत फरीदाबाद और पलवल में महत्वपूर्ण पहल शुरू की जा रही है। इसके अंतर्गत 27 हजार सौर ऊर्जा कनेक्शन लगाने का लक्ष्य रखा गया है । इससे उपभोक्ताओं को फ्री बिजली दी जा सकेगी।

3 किलोवाट तक के सौर ऊर्जा कनेक्शन पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी , जिससे इस योजना की पहुंच और भी व्यापक होगी। फरीदाबाद में विभिन्न वित्तीय वर्षों में कुल कुल 19,435 कनेक्शन और पलवल में कुल 7,625 कनेक्शन देने की स्कीम है। यह स्कीम आगामी वित्तीय सालों में व्यापक रूप से लागू की जाएगी।

3 किलोवाट के सौर ऊर्जा कनेक्शन से उपभोक्ताओं को हर महीने 450 यूनिट बिजली मिलेगी, जिससे उनके बिजली बिल में बचत होगी। इस कनेक्शन को लगवाने में लगभग 1 लाख 60 हजार रुपये की लागत आएगी, जिसमें से 78 हजार रुपये की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static