हरियाणा के किसानों के लिए अच्छी खबर! गेहूं की फसल को लेकर Good News

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 02:39 PM (IST)

चंडीगढ़:  हरियाणा में कड़ाके की सर्दी के बाद मौसम ने करवट बदली है। मौसम में रोजाना हो रहे बदलाव ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। दिन का तापमान सामान्य से अधिक और रात का तापमान सामान्य है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा। 

हालांकि दिन का तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है। करनाल स्थित राष्ट्रीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. रतन तिवारी ने बताया कि धूप तेज है। अलग-अलग जगहों से मिली रिपोर्ट के अनुसार गेहूं की फसल में अंकुरण और भुट्टे निकलने शुरू हो गए हैं, जो बिल्कुल ठीक हैं।


 गेहूं की फसल में अब तक कल्ले पिछली बार से ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। संस्थान के निदेशक ने बताया कि इस बार गेहूं का लक्ष्य 115 मिलियन टन रखा गया है। अब तक जो असर देखने को मिल रहा है और जिस तरह से सभी जगहों से रिपोर्ट हमारे पास आ रही हैं, उसके अनुसार हम लगातार लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं।


 संस्थान निदेशक ने किसानों से अपील की है कि जैसा कि हम देख रहे हैं, इन दिनों हवाएं चल रही हैं। अगर किसान सिंचाई करने की सोच रहे हैं, तो वे दिन की बजाय शाम को सिंचाई करें। शाम को हवा थोड़ी कम हो जाती है। निदेशक ने कहा कि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि गेहूं की नई किस्मों को लगाने के कारण इस बार फसल में पीला रतुआ रोग नहीं देखा गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static