किसानों के लिए खुशखबरी: खारे पानी की समस्या के लिए सरकार शुरू करेगी मोबाइल जल प्रयोगशाला
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 03:45 PM (IST)
चंड़ीगढ़ : हरियाणा में मत्स्य पालन करने वाले किसानों की सुविधा को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 3 मोबाइल जल परीक्षण प्रयोगशाला शुरू करने का फैसला किया है। ये प्रयोगशाला वैन में होगी, जो किसानों के पास जाकर उनके तालाब के जल और मिट्टी का परीक्षण करेगी।
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि प्रदेश में कुछ स्थानों पर खारे पानी की समस्या है। जिस कारण वहां खेती करना मुश्किल है। इस समस्या को देखते हुए किसानों को खारा पानी में झींगा-मछली के पालन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। वर्ष 2024-25 के दौरान अकेले अनुसूचित जाति के परिवारों को मत्स्य पालन हेतु 254.29 लाख रुपए की वित्तीय सहायता व 1750 झींगा / मत्स्य किसानों का समूह दुर्घटना बीमा योजना के तहत बीमा किया है। मत्स्य पालन विभाग द्वारा पोर्टल पर 5567 मत्स्य / झींगा पालन किसानों का डेटा अपलोड किया जा चुका है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)