हरियाणा के कर्मचारियों के लिए Good News, सरकार ने बढ़ाया DA....1 जुलाई 2024 से मिलेगा भत्ता

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 01:22 PM (IST)

चंडीगढ़:  केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तर्ज पर अब हरियाणा में भी पांचवें और छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन-पेंशन ले रहे सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को ज्यादा महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा। छठे वेतन आयोग का लाभ ले रहे कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है। उन्हें 239 के बजाय अब 246 प्रतिशत डीए मिलेगा। वहीं, पांचवें वेतन आयोग के अंतर्गत वेतन लेने वाले कर्मचारियों और पेंशनर्स का डीए 12 प्रतिशत बढ़ा है। उन्हें 443 के बजाय 455 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा।

वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से इस संदर्भ में आदेश जारी किए गये हैं। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जुलाई, 2024 से लागू होगा। केंद्र सरकार ने बीते 15 नवंबर को पांचवें और छठे वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों का डीए बढ़ाने की घोषणा की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static