जनगणना करने वाले शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, शिक्षा निदेशालय ने उनके हित में लिया ये बड़ा फैसला
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 08:48 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने जनगणना कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए बड़ा निर्णय लिया है। निदेशालय ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जनगणना में नियुक्त शिक्षकों को किसी भी अतिरिक्त ड्यूटी, ट्रेनिंग, कार्यशाला, सेमिनार या समीक्षा बैठक में शामिल न किया जाए। यह आदेश तब तक प्रभावी रहेगा जब तक जनगणना प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती।
निदेशालय के अनुसार, जनगणना का उद्देश्य डाटा आधारित योजनाएं तैयार करना है। ऐसे में शिक्षकों को अन्य कार्यों में लगाने से समय सीमा और गुणवत्ता पर असर पड़ सकता है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि शिक्षक केवल जनगणना से संबंधित प्रशिक्षण, फील्ड विजिट और डाटा संग्रहण के कार्य पर ध्यान केंद्रित करें, ताकि यह कार्य समय पर और निष्पक्ष तरीके से पूरा हो सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)