Good news: हरियाणा के पशुपालकों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 06:46 PM (IST)

चंडीगढ़:  हरियाणा के पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्याम सिंह राणा ने बुधवार को पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बजट के पूर्व चर्चा की। मंत्री ने पशुपालकों के हित में बजट के लिए व्यापक तैयारी करने पर जोर दिया। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने इन पशुओं के पुनर्वास और समस्या के समाधान के लिए जियो-टैगिंग का उपयोग करने और अधिक गोशालाओं के निर्माण की प्रक्रिया को तेज करने को कहा। बैठक में मंत्री ने राज्य में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर फीडबैक लिया और अधिकारियों को विभाग से संबंधित घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने पशुधन नस्ल सुधार और हरियाणा की स्थानीय नस्लों विशेषकर हरियाणा गया गाय और मुर्रा भैंस को बढ़ावा देने पर जोर दिया। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विशेष मवेशी प्रजनन केंद्र, उन्नत पशु चिकित्सा क्लीनिक और मेगा गोशालाओं की स्थापना की योजना भी तैयार की जाए। यह कदम हरियाणा और मुर्रा जैसी स्वदेशी नस्लों को प्रोत्साहन देने के लिए उठाए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static