Big News:  इन कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने दिया DA में बढ़ोतरी का  तोहफा

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 04:49 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: केंद्र सरकार ने छठे वेतन आयोग के तहत केंद्रीय स्वायत्त निकायों के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7% की बढ़ोतरी की है. यानि अब DA 239 प्रतिशत से बढ़कर 246 प्रतिशत हो गया है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों को उनके मूल वेतन पर 246% की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा।

 
5वें वेतन आयोग के तहत वेतन पाने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 443% से बढ़ाकर 455 प्रतिशत कर दिया गया है। यानि 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. अब इन कर्मचारियों को 455% की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। केंद्र की मोदी सरकार ने सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतनभोगी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) 50% से बढ़ाकर 53% कर दिया है। इसका लाभ भी 1 जुलाई 2024 से मिलेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static