खाटू श्याम जाने वालों के लिए अच्छी खबर, अब गोहाना से सीधी जाएंगी हरियाणा रोडवेज की बस
punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2023 - 03:20 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना से राजस्थान के खाटू श्याम धाम जाने वाले वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। हरियाणा रोडवेज विभाग ने गोहाना से आज से खाटू श्याम के लिए रोडवेज बस सेवा की शुरुआत की है। यह बस रोजाना सुबह 8.30 बजे खाटू श्याम धाम के लिए बस रवाना होगी। गोहाना बस स्टैंड से खाटूधाम जाने के लिए यात्रियों को अब दूसरे जिलों में जाकर बस लेने की आवश्यकता नहीं है।
खाटूश्याम धाम पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं। गोहाना के बस अड्डा से खाटूश्याम के लिए सीधी बस सेवा नहीं होने के चलते श्रद्धालुओं को रोहतक और रेवाड़ी से दौड़ लगानी पड़ती थी। अब यात्रियों की मांग व बसों की संख्या बढ़ने पर रोडवेज ने खाटूशाम धाम के लिए बस सेवा शुरू कर दी है। यह बस रोहतक, भिवानी से होते हुए खाटूश्याम पहुंचेगी। अधिकारियों के अनुसार अन्य कई और रूटों को भी बढ़ाने की तरफ जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। उसके बाद गोहाना से यात्री अन्य रूटों पर रोडवेज की बसों में जा सकेंगे। आज एकादशी के अवसर पर गोहाना से खाटू श्याम धाम के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। जल्द ही अन्य रूटों पर भी बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)