हरियाणा से खाटूश्यामजी जाने वालों के लिए Good News,जल्द शुरु होगी हेलीकॉप्टर सेवा

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2025 - 11:38 AM (IST)

हरियाणा डेस्क:  हरियाणा से खाटूश्यामजी- सालासर जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा सरकार जल्द ही प्रदेश में हवाई सेवा शुरु करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। हिसार और अंबाला एयरपोर्ट पर जल्द ही हवाई उड़ान शुरु हो सकती है। सरकार अब प्रदेश में हेलीकॉप्टर सेवा शुरु करने के मामले में गंभीर नजर आ रही है। शुरुआत में प्रदेश सरकार गुरुग्राम से खाटूश्याम जी और सालासर धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरु करने पर विचार कर रही है।


नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने चंडीगढ़ में विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में हेलिकॉप्टर सेवा शुरु करने को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में गुरुग्राम से चंडीगढ़ और हिसार से चंडीगढ़ के बीच भी हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने की योजना पर चर्चा की गई है।


विपुल गोयल ने अधिकारियों को बेहतर उड्डयन सेवा प्रदान करने को लेकर प्रबंध करने के निर्देश दिए। साथ ही पायलट स्टूडेंट्स के लिए बेहतर से बेहतर ट्रेनिंग सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में काम करने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने हिसार एयरपोर्ट के संचालन के लिए लाइसेंस संबंधी अपडेट के लिए और शेष प्रक्रिया को जल्दी पूरा करने के लिए पति से काम करने के निर्देश दिए। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static