New Doctors: अब नहीं होगी इलाज में दिक्कत, इन अस्पतालों को जल्द मिलेंगे 137 नए डॉक्टर
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 10:58 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा के सरकारी अस्पतालों को जल्द ही 137 नए डॉक्टर मिलेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल आफिसर के शेष पदों की भर्ती का परिणाम घोषित करने के बाद नव चयनित डाक्टरों की नियुक्तियों को लेकर कवायद शुरू कर दी है।
प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के 1506 पद रिक्त हैं। इनमें से 777 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती के लिए पिछले साल अगस्त में प्रक्रिया शुरू की गई थी। 5994 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की, लेकिन चयनित किए गए 777 डाक्टरों में से 206 ने नौकरी ज्वाइन करने की बजाय आगे की पढ़ाई करना ही बेहतर समझा। इसके कारण उन्होंने पास होने के बावजूद नौकरी ज्वाइन नहीं की।
इसके चलते सिर्फ 571 डाक्टरों को ही ज्वाइनिंग कराने का काम शुरू किया गया। शेष पदों को भरने के लिए 21 और 28 अप्रैल को दस्तावेजों के सत्यापन और बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन के लिए बुलाया गया था। अब इसका रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। कसौटी पर खरे उतरे नवचयनित डॉक्टरों को जल्द अस्पतालों में ज्वाइन कराया जाएगा।