SYL मुद्दे पर इनेलो नेता ने सरकार पर साधा निशाना

punjabkesari.in Monday, May 08, 2017 - 09:55 AM (IST)

इस्माईलाबाद (खुराना):विपक्ष के नेता अभय चौटाला ने गांव जैतपुरा में कहा कि हरियाणा को एस.वाई.एल. नहर का पानी न देने पर इनैलो कार्यकर्ता 10 जुलाई को पंजाब से आने वाले सरकारी वाहनों को अम्बाला के किंगफिशर पर रोकेंगे। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने लगभग 50 वर्षों बाद एस.वाई.एल. नहर के पानी का फैसला हरियाणा के हक में सुनाया था, लेकिन भाजपा सरकार हरियाणा को उसके हक का पानी दिलवाने में विफल साबित हुई है। उन्होंने भाजपा पर झूठे वायदों के बल पर सत्ता हथियाने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों को स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का नारा दिया, लेकिन किसानों को फसल बीमा योजना व मंडियों में फसल पर नमी के नाम पर 200 से 300 रुपए का कट लगाया।

आरक्षण पर सभी जातियों का हक
आरक्षण पर सभी जातियों का पूरा हक है। गरीब व्यक्ति हर जाति से हो सकता है। अभय ने कहा कि आरक्षण किसी जाति विशेष को न देकर समाज के सभी गरीब लोगों को मिलना चाहिए। इनैलो ने आरक्षण के मुद्दे को विधानसभा में उठाया था लेकिन सत्ता पक्ष के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। उन्हें वास्तव में इस बात का ज्ञान नहीं कि वी.पी. सिंह की सरकार में आरक्षण के लिए मंडल आयोग ने 10 जातियों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के बारे में चुना था, जिनमें से 5 को आरक्षण दे दिया था। शेष 5 जातियों को आरक्षण देने से पहले सरकार टूट गई। उसके बाद हुड्डा की कांग्रेस सरकार ने उन 5 जातियों को आरक्षण देने की बात कही तो दूसरी ओर कुछ लोगों को भड़काकर आरक्षण की मांग के मुद्दे को असफल कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static