MSP समेत कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार ने बनाई कमेटी, कई किसान नेता भी हैं शामिल

punjabkesari.in Monday, Jul 18, 2022 - 09:46 PM (IST)

दिल्ली(कमल कंसल): एमएसपी को और अधिक प्रभावी तथा पारदर्शी बनाने, जीरो बजट आधारित खेती को बढ़ावा देने, देश की बदलती आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर क्रॉप पैटर्न को बदलने के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है। इस समिति में केंद्र और राज्य सरकार के प्रतिनिधि, किसान नेता, कृषि वैज्ञानिक और कृषि अर्थशास्त्री शामिल हैं। 29 सदस्यों वाली इस कमेटी में किसानों के 8 प्रतिनिधियों के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार विजेता किसान भारत भूषण त्यागी भी मौजूद हैं।

 

केंद्र सरकार द्वारा गठित कमेटी में संयुक्त किसान मोर्चा के तीन सदस्य भी शामिल होंगे, जिनके नामों की घोषणा अभी नहीं की गई है। इसी के साथ अलग-अलग किसान संगठनों के 5 किसान नेता भी कमेटी का हिस्सा हैं। इनमें गुणी प्रकाश और कृष्ण वीर चौधरी का नाम भी शामिल हैं। किसान नेताओं के अलावा कृषि विश्वविद्यालयों के वरिष्ठ सदस्य और कृषि अर्थशास्त्री भी केंद्र सरकार की इस समिति का हिस्सा बनाए गए हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static